नई टिहरी : जिला कारागार स्थित श्रीदेव सुमन की मूर्ति पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम केके मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने फूल अर्पित किए। डीएम ने कहा कि जिला मुख्यालय के बौराड़ी स्थित श्रीदेव सुमन लाइब्रेरी को भव्य बनाया गया है। जिससे लाइब्रेरी में पुस्तक पढ़ने वाले छात्रों की संख्या में लगातार बढ़ रही है। श्रीदेव सुमन के पैतृक गांव जौल के लिए हुई घोषणाओं के लिए कई प्रोजेक्ट बनाए गए हैं। उनके गांव में भी आजीविका को बढ़ाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। बलिदान दिवस पर जेल परिसर में लगी श्रीदेव सुमन की मूर्ति का आम जनता से लेकर,अधिकारी-कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और छात्र-छात्राओं ने दर्शन किए। (एजेंसी)