जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। पाबौ में महाविद्यालय प्रशासन की ओर से नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत वृहत स्वच्छता एवं कूड़ा निस्तारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने नयार नदी तट पर स्वच्छता अभियान चलाकर प्लास्टिक सहित अन्य प्रकार के कूड़े को एकत्र कर निस्तारित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि जीव जगत की जीवन सुरक्षा के लिए स्वच्छ जल सबसे महत्वपूर्ण है, लेकिन मानव ही वर्तमान में जल को सबसे ज्यादा प्रदूषित कर रहा है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी स्वच्छ जल सहित अन्य कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा सकती है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय पाबौ, जीजीआईसी पाबौ, अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज पाबौ के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। ब्लाक मुख्यालय पाबौ के खुडेश्वर महादेव मंदिर परिसर में नयार नदी तट पर नमामि गंगे के तहत स्वच्छता एवं कूड़ा निस्तारण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि डा. नरेंद्र सिंह रावत ने किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष पौड़ी राजेंद्र प्रसाद टम्टा ने छात्र-छात्राओं के नमामि गंगे व अर्थ गंगा कार्यक्रम को लेकर विस्तार से जानकारी दी। सहकारी समिति पाबौ के अध्यक्ष गुलाब सिंह बिष्ट ने अपने घर, आसपास के परिवेश को स्वच्छ बनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र डा. मुकेश शाह ने नमामि गंगे, अर्थ गंगा कार्यक्रम के आर्थिक, सामाजिक व जन जागरुकता पहलुओ की विस्तार से जानकारी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सत्य प्रकाश शर्मा ने जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता व सतत विकास के मॉडल पर विस्तार से जानकारी दी।