वृहद रोजगार मेले का युवा उठाये लाभरू डीएम इवा
नई टिहरी। डीएम इवा श्रीवास्तव के प्रयासों से आगामी 16 दिसम्बर को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय प्रताप इण्टर कालेज बौराड़ी में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अनलाइन किया जाना प्रस्तावित है। मेले को लेकर डीएम इवा ने बताया कि इस वृहद रोजगार मेले में देश-विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियां प्रतिभाग करने जा रही हैं। जिसमें जनपद के युवा बेरोजगार लाभ उठा सकते हैं। योग्यता के अनुरूप कंपनियां रोजगार मुहैया करवायेंगी। कौशल विकास योजना के तहत सेवायोजन विभाग के तत्वावधान में मेले का आयोजन करवाया जायेगा। देश-विदेश की चार सौ से अधिक कम्पनियों को आमंत्रित किया गया है। जिसमें से अब तक 40 कम्पनियों ने रोजगार मेले में उपस्थित होने की सहमति दी है। रोजगार मेले में पहली बार सिडकुल हरिद्वार, देहरादून और अन्य राज्यों के औद्योगिक संस्थानों, स्थानीय होटल व्यवसायियों के आने की पूरी सम्भावना है। वृहद रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से कम व 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। रोजगार मेले में प्रतिभाग हेतु अभ्यर्थी सीधे अपना अनलाइन पंजीकरण भारत सरकार के नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर करवा सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभागियों की सुविधा के लिए आवेदन पत्र समस्त विकासखण्ड कार्यालयों में उपलब्ध हैं। इसके अलावा आवेदन पत्र जिला सेवायोजन कार्यालय नई टिहरी से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त कर सकते हैं। इच्टुक अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में समस्त शैक्षिक प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा छायाप्रतियों सहित लाना आवश्यक है।