युवक ने पत्नी सहित ससुरालियों पर लगाया आरोप, मामला पहुंचा एएसपी कार्यालय
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम के वार्ड नंबर तीन सनेह तल्ली निवासी प्रदीप कुमार ने पत्नी सहित अपने ससुरालियों पर जान से मारने व झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। युवक ने अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार को पत्र सौंपकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
प्रदीप कुमार पुत्र स्व. बच्चीराम ने अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार को दिये पत्र में कहा कि वन विभाग में वह अस्थाई कर्मचारी के रूप में काम कर रहा है। उसके दो भाई अपने-अपने परिवार के साथ अलग-अलग रहते है, जबकि माता-पिता का पूर्व में निधन हो चुका है। उसका विवाह वर्ष 2018 में धु्रवपुर निवासी एक युवती से हुआ था और 2019 में उसकी बेटी हुई। प्रदीप ने कहा कि उसकी पत्नी ज्यादातर मायके में ही रहती है। वह जब भी घर आता है तो उसे पत्नी व बेटी से मिलने के लिए ससुराल जाना पड़ता है। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल वाले पैतृक जमीन को बेचने का दबाव बना रहे है। गत 5 सितंबर को पत्नी और ससुर उसके घर पर आये और उसके साथ असभ्य भाषा का प्रयोग किया और जान से मरवाने की धमकी दी। जिस कारण मैं घोर मानसिक पीड़ा अकेलेपन से गुजर रहा हूं। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक से मामले में उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रदीप को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।