रिखणीखाल में भालू के हमले में युवक गंभीर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विकासखंड रिखणीखाल के अंतर्गत ग्राम टकोली में बकरी चुगा रहे एक युवक पर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर हालत में युवक को बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया है।
रिखणीखाल ब्लॉक के ग्राम टकोली निवासी जितेंद्र सिंह मंगलवार सुबह गांव से कुछ दूर जंगल में बकरी चुगा रहा था। इसी दौरान झाड़ियों से निकले भालू ने उस पर अचानक हमला कर दिया। जितेंद्र हिम्मत दिखाते हुए भालू से भिड़ गया। इस बीच आसपास मौजूद अन्य ग्रामीण भी वहां पहुंच गए और भालू को भगाने के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद भालू जंगल की ओर भाग गया। गंभीर रूप से घायल जितेंद्र को लेकर ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार रेफर कर दिया। एंबुलेंस से देर सांय जितेंद्र को यहां राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। भालू ने जितेंद्र के चेहरे पर गहरे जख्म किये है।