छ: पेटी शराब के साथ युवक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोतवाली पुलिस ने छ: पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को उन्हें सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश जिला बिजनौर, नजीबाबाद, ग्राम पूरनपुर निवासी अमित शर्मा दिल्ली फार्म रोड में अवैध शराब के साथ घूम रहा है। बताया कि आरोपित के कब्जे से छ: शराब की पेटियां बरामद कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।