डेढ़ लाख से अधिक की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
अल्मोड़ा। जनपद की एसओजी व कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने एक युवक को डेढ़ लाख से अधिक कीमत की 5.22 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेन्स की नीति अपनाकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ, एसओजी टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। पुलिस मीडिया सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया हुआ था। चेकिंग के दौरान बेस तिराहा से आगे हल्द्वानी मार्ग पर सन्तोष सिंह रावत (24 वर्ष) पुत्र राजेन्द्र सिंह रावत निवासी धारानौला,अल्मोड़ा के कब्जे से 5.22 ग्राम स्मैक बरामद की गई। स्मैक बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। बरामद स्मैक की कीमत 1.56 लाख रुपये आंकी गई है। यहाँ पुलिस टीम में एसआई दिनेश सिंह परिहार, कांस्टेबल राजेश भट्ट, दीवान सिंह बोरा शामिल रहे।