साढ़े तीन लाख की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोतवाली पुलिस ने करीब साढ़े तीन लाख रुपये की स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि शहर को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है। इसी के तहत पुलिस टीम को सूचना मिली कि पदमपुर मोटाढांक निवासी सागर नेगी बीईएल रोड के समीप संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है। बताया कि मौके पर पहुंचकर जब सागर की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से 10.20 ग्राम स्मैक बरामद हो गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक को क्षेत्र के युवाओं को महंगे दामों बेचने की फिराक में था। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।