चोरी के दो मोबाईल के साथ युवक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने मोबाइल चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने एक युवक को चोरी के दो मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त मूल रूप से बिजनौर उत्तर प्रदेश का निवासी है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि गत रविवार को सिम्बलचौड़ निवासी धमेंद्र पुत्र बाबू सिंह ने तहरीर दर्ज कराई कि 5 अगस्त 2021 को अज्ञात चोर ने उनके कर्मचारी वशिष्ठ और हरीश के दो मोबाईल फोन चोरी कर लिये है। तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक सीआईयू विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं तकनीकी सहायता से मिली जानकारी के आधार पर रविवार देर सांय कोट्टोवाली (सपेरों का डेरा) निकट चिडियापुर थाना मंडावली जनपद बिजनौर (उत्तर प्रदेश) से एक युवक को चोरी के मोबाइल फोनों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। जहां पुलिस पुछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम चीनू पुत्र चन्द्र नाथ उर्फ सिंघानाथ निवासी घोसीपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार हाल निवासी कोट्टोवाली निकट चिड़ियापुर थाना मंडावली जनपद बिजनौर बताया। कोतवाल ने बताया कि अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र्र ंसह बिष्ट, सीआईयू प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक विकसित पंवार, हेड कांस्टेबल सुशील कुमार, कांस्टेबल सुनील, विमल, कुलदीप, आबिद, बृजेश मुरारी शामिल थे।