हरिद्वार। चाइनीज मांझे से एक युवक की जान चली जाने के कुछ ही दिन बाद कनखल क्षेत्र में ही दूसरी घटना घटित हुई है। चाइनीज मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल एक युवक को एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। कनखल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने चाइनीज मांझे को लेकर सख्त रुख अपनाने के निर्देश अधीनस्थों को दिए हैं।