युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
काशीपुर। बाजार सामान लेने गया युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। अनहोनी की आशंका के चलते परिजनों ने उसके दो दोस्तों पर शक जताया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। न्यू वैशाली कलोनी निवासी मंजू बिष्ट पत्नी स्वर्गीय महेंद्र सिंह बिष्ट ने आईटीआई थाने में तहरीर सौंपी। बताया कि बीती 6 जनवरी को उसका बेटा राजेंद्र सिंह बिष्ट दोपहर एक बजे कुछ सामान लेने बाजार गया था। जिसके बाद वह लापता हो गया। बताया कि उनको राजेंद्र के दो दोस्तों पर शक है कि उन्होंने ही उसको कहीं भेज दिया है या उसके साथ कोई अनहोनी हो गई है। पुलिस अब तहरीर के आधार पर युवक की तलाश कर रही है। आईटीआई थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी ने बताया कि युवक के लापता होने की तहरीर मिली है। मोबाइल सर्विलांस के जरिए उसकी तलाश की जा रही है और उसके दो दोस्तों से भी पूछताछ की गई है।