हरिद्वार()। पोक्सो अधिनियम के मुकदमे में कुछ समय पहले जेल से छूटे युवक पर पीड़ित किशोरी के पिता ने पुत्री की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करने का आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी सिटी के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पोक्सो का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। न्यायालय में उनकी पीड़ित बेटी व अन्य के बयान हो चुके हैं। मुख्य आरोपी रोहन तीन साल की सजा काटकर फरवरी 2025 से जमानत पर बाहर है। आरोप लगाया कि उसने एवं उसके साथियों ने पहले से तैयार कई फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर पीड़िता की आपत्तिजनक फोटो अपलोड करके प्रसारित कीं। आरोप लगाया कि पहले भी उन्हें व परिवार को मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इससे परिवार सदमे में है। उनकी पत्नी का देहांत भी इसी मानसिक दबाव के बीच हुआ, जबकि वह भी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।