मारपीट व वाहन क्षतिग्रस्त करने वाला युवक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत पटेल मार्ग में नशे की हालत में राहगीरों से मारपीट करने व पुलिस के वाहन को क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपित को देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बताते चलें कि बीती शाम नशे में धुत्त मोटर साइकिल सवार युवक ने विपरीत दिशा से आ रही एक श्रमिक की मोटर साइकिल को टक्कर मार दी थी। श्रमिक गाड़ीघाट निवासी राजकुमार ने जब युवक का विरोध किया तो वह उसके साथ मारपीट करने लगा। राहगीरों के साथ ही युवक ने अभद्र व्यवहार किया। शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपनी हिरासत में लिया तो वह पुलिस के साथ भी गाली गलौच व मारपीट करने लगा। यही नहीं, नशे में धुत युवक ने पुलिस के वाहन का पिछला शीशा भी तोड़ दिया था। युवक की इस हरकत का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि होश में आने पर युवक ने स्वयं को लालपुर निवासी विवेक बताया। कहा कि युवक ने नशे की हालत में अभद्र व्यवहार करने पर माफी भी मांगी।