हाईवे किनारे मिला युवक का शव, हत्या का केस

Spread the love

हरिद्वार। हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर एक युवक का शव मिलने पर सनसनी फैल गई। युवक की मां ने कस्बे के ही एक परिवार के लोगों पर बेटे की हत्या कर शव देंकने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। बहादराबाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
सोमवार सुबह हाईवे पर सत्संग भवन के पास एक युवक का लहूलहानवस्था में शव मिलने की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची। पुलिस की पड़ताल में मृतक की पहचान सांजित पुत्र सुरेश निवासी आंबेडकर मार्केट बहादराबाद के रूप में हुई। सूचना पर मृतक के परिजन भी पहुंचे। इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की मां सविता ने पुलिस को दी लिखित तहरीर में आरोप लगाया कि रविवार की देर रात निशा पुत्री रंगवीर ने उसके बेटे से मोबाइल पर संपर्क साधकर उसे बुलाया था। आरोप है कि उसके बेटे के पहुंचने पर विकास, उसके भाई सचिन, अरुण पुत्रगण रंगवीर, सुधांशु पुत्र गौतम, रोबीन्स पुत्र सुखनीर, प्रमोद पुत्र लाल सिंह, रोबीन पुत्र मांगेराम ने उसकी हत्या कर शव को सत्संग भवन के पास देंक दिया। एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि इस संबंध में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में प्रेम प्रसंग का प्रकरण भी निकलकर आया है, हर पहलू पर पुलिस जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *