गुरुग्राम में वोटिंग के बीच युवा विधायक की मौत, 45 साल की उम्र में तोड़ा दम

Spread the love

गुरुग्राम । लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत दिल्ली की सातों सीटों पर मतदान जारी है। इसके अलावा एनसीआर की गुरुग्राम और फरीदाबाद सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच गुरुग्राम के बादशाहपुर से निर्दलीय युवा विधायक राकेश दौलताबाद की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। उनकी उम्र महज 45 साल थी। निधन की सूचना मिलने पर पालम विहार स्थित निजी अस्पताल में लोगों का पहुंचना शुरू हो गया।इस सूचना से लोग काफी आहत है। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह दस बजे के आसपास विधायक राकेश दौलताबाद को हार्ट-अटैक आने पर उनको पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
निधन की सूचना मिलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने कहा, बादशाहपुर के विधायक और विधानसभा में प्रमुख सहयोगी रहे राकेश दौलताबाद के आकस्मिक निधन से आहत और स्तब्ध हूं। राकेश के अचानक चले जाने से हरियाणा की राजनीति में एक शून्यता आई है। ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें। परिवारजनों और समर्थकों को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।झज्जर से विधायक गीता भुक्कल ने भी विधायक राकेश दौलताबाद के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने राकेश दौलताबाद के निधन को क्षेत्र के साथ साथ निजी क्षति भी बताया। उन्होंने कहा, इस तरह से राकेश दौलताबाद का जाना बेहद दुखदायी। राकेश दौलताबाद बेहद सक्रिय विधायक थे। निर्दलीय विधायक होने के बावजूद वह मजबूती से सदन में अपने क्षेत्र की जनता की आवाज उठाते थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *