नई टिहरी। जिलाधिकारी इवा श्रीवास्तव के विशेष प्रयासों से जिला मुख्यालय पर आयोजित वृहत रोजगार मेले में जमकर युवा उमड़े। 600 से अधिक युवाओं ने यहां पर पहुंची पांच दर्जन से अधिक देशी-विदेश कंपनियों में रोजगार के लिए पंजीकरण करवाया। इस मौके पर भारी संख्या में पहुंचे युवाओं को स्वीप के तहत नेहरू युवा केंद्र व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्वयंसेवियों ने मतदान को लेकर मतदान का महत्व बताते हुये जागरूक किया।
जिला प्रशासन के सहयोग से भारत सरकार की कौशल विकास योजना के तहत सेवायोजन विभाग के तत्वाधान में राजकीय प्रताप इण्टर कालेज बौराड़ी में आयोजित वृहद रोजगार मेले का टिहरी विधायक डा धन सिंह नेगी और डीएम इवा श्रीवास्तव ने द्वीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक डा नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के रोजगार को लेकर चिंतित है। पहले युवाओं को रोजगार के लिए कंपनियों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब सरकार ने देशी-विदेशी कंपनियों को युवाओं के द्वार पर लाने का काम कर रही है। ताकि युवाओं को कंपनियों में कम प्रयास में ही रोजगार मिल सके। कंपनियों से 8वीं पास से लेकर हाईयर एजुकेटेड के लिए जाब की व्यवस्था है। बिना सिफारिश के योग्यता से नौकरी पा सकते हैं। डीएम इवा श्रीवास्तव न कहा कि युवाओं की जरूरत को देखते हुये वृहत रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। अधिकाधिक संख्या में युवा इस मेले का लाभ उठायें। डीएम ने रोजगार मेले के आयोजन में अहम भूमिका निभाने के लिए सीडीओ नमामि बंसल, सेवायोजन अधिकारी विक्रम, सूचना विज्ञान केंद्र के कर्मचारियों की सराहना की। विधायक डा नेगी व डीएम इवा ने स्वयं यहां पर लगे देशी-विदेशी कंपनियों से 60 से अधिक स्टालों का निरीक्षण करते हुये कंपनियों से युवाओं का उत्साहवर्धन करने को कहा। विभिन्न कंपनियों में ब्लाकवाईज 600 से अधिक युवाओं ने रोजगार के लिए पंजीकरण करवाया। युवाओं की सुविधा के लिए विशाल एलईडी व एनाउंसमेंट के माध्यम से कंपनियों में रोजगार की जानकारी मौके पर दी जा रही थी। जिससे रोजगार के लिए पहुंचे युवाओं को सुविधा मिली। इस मौके पर पीडी आनंद भाकुनी, डीडीओ सुनील कुमार, डीएसटीओ निर्मल कुमार शाह, जिला सेवायोजन अधिकारी विक्रम सहित नियोजक कम्पनियों में फार्मा एकेडमी, टाटा स्ट्राईव, एकीडो, स्वीगी, रकमैन, स्पेस इण्टरनेशनल, सीपेट, इनोवा, बिरलैण्ड टेग, ताज होटल, डिवाइन रिजर्ट, होटल चाहत, ग्रेने होटल, इच्छापूर्ति डट कम, क्वैस, 108 इमरजेन्सी, गुडविल प्लास्टिक इण्डस्ट्रीज, बीएस ग्लोबल, अलाइन्स सिक्योरिटी, मोचिको शू-टेक आदि कम्पनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।