स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर युवाओं ने रक्तदान किया
पिथौरागढ़। स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर युवाओं ने रक्तादान किया। इस दौरान युवाओं ने उनकी उपलब्धियों को याद कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। रविवार को स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि के तौर पर एडीएम एफआर चौहान मौजूद रहे। वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद को युवाओं का प्रेरणास्रोत बताया। कहा युवाओं को उनसे सीख लेकर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। इस दौरान युवाओं ने रक्तदान किया। रेडक्रॉस के चेयरमैन ललित पंत व सचिव भगवान सिंह भंडारी ने कहा रक्तदान से बड़ा पुण्य कार्य दूसरा नहीं है। कहा इससे हम दूसरों की जान बचा सकते हैं। बजरंग दल के जिला संयोजक सोनम पांडे व प्रमिला बोहरा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद देश ही नहीं बल्कि विश्व के मागदर्शक हैं। युवाओं ने रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। रक्तकोष के प्रभारी डॉ. नरेंद्र शर्मा ने युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है। रक्तदान करने वालों में हिमांशु कोहली, देव सामंत, कमल सिंह बोरा, प्रकाश कुमार, रोहत बिष्ट, रोहित चिलकोटी, अनीश बिष्ट, नवीन कुमार, आकाश नेगी, प्रकाश, संजय असवाल, अंकित चौहान, ललित ऐरी, मुकेश गिरी, हिमांशु ठकुराठी शामिल रहे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. तारा सिंह का आभार जताया है।