अवैध शराब पर अंकुश लगाने को युवाओं ने खोला मोर्चा
उत्तरकाशी। डुंडा ब्लॉक की धनारी पट्टी में व्यापक रूप से विस्तार ले रहे अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए क्षेत्रीय युवाओं ने मोर्चा खोल दिया है। क्षेत्रीय युवाओं ने शनिवार को डीएम, एसपी और आबकारी विभाग को ज्ञापन प्रेषित कर क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचने वाले दुकानदारों के विरुद्ध संयुक्त अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग के साथ ही पिपली धनारी में चौकी खोलने की मांग की है। धनारी पट्टी के ईड, थाती, मंजकोट, पिपली, पटुड़ी सहित अन्य आसपास के गांव के युवक मंगल दल के सदस्यों की एक बैठक पिपली बाजार में आहुत हुई। जिसमें युवाओं ने क्षेत्र में विस्तार ले रहे अवैध शराब के कारोबार पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि धनारी पट्टी के डु़ंडा, बगसारी, फोल्ड, पिपली, पुजारगांव में आज भी अंग्रेजी शराब का कारोबार तेजी से फैल रहा है। जिससे क्षेत्र की भावी युवा पीड़ी नशे की लत में जा रही है। जिस पर अंकुश लगाया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिस पर युवक मंगल दल ईड के युवाओं ने एक माह तक क्षेत्र से कच्ची शराब का कारोबार करने वालों पर अंकुश लगाया । उसी प्रकार अंग्रेजी शराब के अवैध करोबार पर भी अकुंश लागया जाना चाहिए। कहा जहां-जहां पर अवैध अंग्रेजी शराब बेची जा रही है,वहां पर संयुक्त छापामार अभियान चलाया जायेगा। इस मौके पर दिनेश चौहान, जगबीर सिंह चौहान, अमरीश बिष्ट, धनवीर, मुरारी, बलवंत, करणपाल परमार, सुनील राणा, दिनेश चौहान, सोहनपाल बिष्ट, यशपाल सेमवाल, जेंयद्र राणा, रघुवीर लाल, सुरेश लाल, चंद्रपाल परमार, बलवीर परमार आदि मौजूद थे।