युवा रवा राजपूत संगठन की बैठक में लिया समाज को नई पहचान देने का संकल्प
हरिद्वार। युवा रवा राजपूत संगठन लक्सर रोड पर बूढ़ी माता स्थित विकास राजपूत के कार्यालय पर बैठक का आयोजन कर युवाओं ने संगठन के माध्यम से समाज को नई पहचान देने का संकल्प लिया। बैठक में तय किया गया कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रत्येक माह सभी सदस्यों के आवास पर जागरूकता बैठकों का आयोजन किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए विकास राजपूत ने कहा कि संगठन की शक्ति से ही समाज उन्नति की ओर अग्रसर होता है और संगठन के अभाव में समाज के लोगएक दूसरे से अनभिज्ञ हैं। उन्होंने सभी युवाओं से आह्वान किया कि प्रत्येक माह दो सदस्यों को संगठन से जोड़ें,। उन्होंने कहा कि यह संगठन शुद्घ रूप से अराजनैतिक रहेगा और अपने अभिभावकों का भी मार्गदर्शन प्राप्त करेगा। अंकुर राजपूत ने संगठन की पृष्ठभूमि पर चर्चा करते हुए कहा कि संगठित समाज ही संस्कार एवं संस्ति का संवाहक बनकर समृद्घि की ओर अग्रसर होता है और संगठन का मुख्य उद्देश्य अपनी भावी पीढ़ी को समाज से जोड़कर सुखमय जीवन का मार्ग प्रशस्त करना होगा। अतुल राजपूत ने सुझाव दिया कि युवा रवा राजपूत संगठन अपने समाज के प्रतिभावान बच्चों के लिए विभिन्न अवसरों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उनका प्रोत्साहन करेगा तथा देश एवं समाज में पनप रही कुरीति एवं कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए संघर्ष करेगा। बैठक में अनंत कुमार राजपूत, मनोज राजपूत, अतुल कुमार राजपूत, धर्मेंद्र कुमार, राहुल कुमार राजपूत, कौशल राजपूत, सचिन राजपूत, विवेक राजपूत तथा राहुल राजपूत ने भी विचार व्यक्त कर युवा संगठन की मजबूती पर बल दिया।