युवा स्वामी रामतीर्थ के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में आगे रहे
नई टिहरी : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर बादशाही थौल टिहरी में स्वामी रामतीर्थ स्मारक मंच टिहरी के कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण ने किया। इस मौके पर उन्होंने एक पुस्तक का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में स्वामी रामतीर्थ को याद करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की गई। कार्यक्रम में उपसभापति हरिवंश नारायण ने अपने संबोधन में युवाओं से आहवान किया कि स्वामी रामतीर्थ के जीवन से प्रेरणा लेकर सदैव राष्ट्र निर्माण में आगे रहें। उनके जीवन से सीख लेकर अंगीकार करने का काम करें। स्वामी रामतीर्थ ने जिस तरह से त्याग, तपस्या और कठिन मार्ग पर चलकर अपना जीवन सार्थक किया, उसी तरह से युवा राष्ट्र विकास व निर्माण में अपना योगदान उनसे प्रेरित होकर दें। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय द्वारा छात्र-छात्राओं से इस परिसर को उत्कृष्ठ बनाने के साथ ही परिसर के शिक्षकों से अपील की, कि टिहरी को शिक्षा का हब बनाने का काम करें। अतिथियों ने स्वामी रामतीर्थ स्मारक मंच टिहरी के अध्यक्ष विनोद चमोली द्वारा रचित पुस्तक प्रकाश पुंज स्वामी रामतीर्थ परिसर की वार्षिक पत्रिका हिमलोकनों तथा शिक्षा संकाय के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली जाने वाली पत्रिका जोश का विमोचन किया। पूर्व आईएएस कमलानंद एवं सुश्री एमएल मारला ने अपने संबोधन में स्वामी रामतीर्थ के जीवन पर विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। अति विशिष्ठ अतिथि ताराचंद, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी तथा राजेश्वर पैन्यूली ने भी अपने विचार व्यक्त किये। एसआरटी परिसर निदेशक एए बौड़ाई ने इस कार्यक्रम को परिसर में आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रो. सुनीता गोदियाल, प्रो. आरसी रमोला, प्रो. डीएस कैंतुरा, प्रो. एनके अग्रवाल, डा. एलआर डंगवाल, डा. हंसराज विष्ट, डा. प्रेम बहादूर, प्रो. एमएस नेगी, प्रो. डीके शर्मा, प्रो. केएस रावत, प्रो. गीता पडियाल, प्रो. पीडी सेमल्टी, प्रो. डीके पांडे आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)