युवक-युवती की आत्महत्या का नहीं हुआ खुलासा
नई टिहरी। पौड़ीखाल क्षेत्र में किशोर उम्र के लड़के-लड़की के प्रेम प्रसंग में आत्महत्या किये जाने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है, कि लड़का ओपन स्कूल पढ़ाई के तहत हाईस्कूल की परीक्षा देने आया था। जबकि लड़की इंटर की पढ़ाई कर रही थी। पौड़ी खाल स्थित करास गाँव के जंगल में बीते गुरुवार काफल के पेड़ पर एक ही रस्सी पर झूलता युवा प्रेमी का जोड़ा मिला था। जिस स्थिति में दोनों के शव मिले। उससे प्रतीत होता है कि करीब आठ-दस दिन पहले आत्म हत्या की गई है। जिस पर पुलिस जांच में जुटी है। मृतक किशोर 17 जुलाई को टिहरी आया था। उसके पिता कमल सिंह के अनुसार उसका 31 जुलाई को ओपन स्कूल हाईस्कूल का ऋषिकेश में पेपर था। उसके घर वालों से ज्यादा बातचीत नहीं होती थी। ऐसे में सभी ने सोचा कि वह पढ़ाई की तैयारी करने ऋषिकेश या हरियाणा में होगा। वहीं किशोरी के पिता चपोली निवासी वैशाख सिंह के मुताबिक उनकी लड़की अचानक 17 जुलाई को घर से निकली थी। काफी तलाश के बाद भी जब कोई खबर नहीं लगी तो परिजनों ने 18 जुलाई को उसकी गुमशुदगी थाना हिंडोला खाल में लिखवाई। थाना प्रभारी बलबंत कंडियाल के मुताबिक दोनों की काफी बातचीत होने के सबूत उनके काल डिटेल में मिला है। पुलिस को मौके से दोनों के मोबाइल, आधार कार्ड भी मिले हैं। दोनों के आत्महत्या करने को लेकर कोई अभी कोई खुलासा नहीं हो पाया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कच्ची उम्र के प्रेम सहित समाज व परिवार के भय ने दोनों ने आत्महत्या का रास्ता अपनाया। फिलहाल पौड़ीखाल क्षेत्र में कच्ची उम्र के प्रेम व आत्महत्या की इस सनसनीखेज घटना ने हर माता-पिता को भयभीत जरूर कर दिया है।