जमीन के लिए की थी छोटे भाई की हत्या
रुद्रपुर। पुलभट्टा क्षेत्र में मिले शव की शिनाख्त के साथ ही हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। बड़े भाई ने जमीन के लालच में छोटे भाई को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया था और उसका शव नग्न अवस्था में फ्लाईओवर पर देंक दिया था। पुलिस की छह टीमों और एसओजी ने 95 सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी को खोज निकाला।
रविवार को पुलभट्टा थाने में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एक अगस्त को देर रात थाना पुलभट्टा पुलिस को फ्लाईओवर के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला था। गला रेतकर हत्या करने के बाद नग्न अवस्था में शव देंका गया था, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। पुलिस की छह टीमों ने जांच शुरू करने के साथ ही 95 सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस का सहारा लिया। इसमें साफ हो गया कि शव को ट्रक से देंका गया है। शुक्रवार को मृतक की शिनाख्त बुखारपुर थाना नवाबगंज जिला बरेली निवासी पपेन्दर सिंह उर्फ लाडी पुत्र मंजीत सिंह के रूप में हुई। मृतक के परिजनों से जानकारी ली तो पता चला कि वह अपने भाई गुरदेव सिंह के साथ ट्रक क्लीनर का काम करता था। वहीं घटना से पहले अपने भाई के साथ लालकुआं गया था। परिजनों की तहरीर पर थाना पुलभट्टा में अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। रविवार को मुखबिर की सूचना पर मृतक के भाई गुरदेव सिंह को पुलिस टीम ने कच्चा बाईपास काली मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में गुरदेव ने अपना जुर्म स्वीकार किया। उसने बताया कि उसका भाई शराबी था और वह लगातार जमीन बेच रहा था। पिताजी जमीन का बंटवारा नहीं कर रहे थे। जमीन पाने के लिए उसने अपने भाई को मौत के घाट उतारा है।