जुड्डो में धरने पर बैठे ग्रामीणों को आप का समर्थन
विकासनगर। व्यासी जल विद्युत परियोजना के बांध निर्माण स्थल जुड्डो में धरने पर बैठे ग्रामीणों को आम आदमी पार्टी ने भी अपना समर्थन दिया है। रविवार को पार्टी नेता जुड्डो पहुंचे और धरने में शामिल हुए। आप नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की भावनाओं को लेकर संवेदनहीन बनी हुई है। आप नेता अनंतराम चौहान ने कहा कि वर्ष 2017 में कैबिनेट में प्रस्ताव पारित होने के बावजूद जिलाधिकारी ने अभी तक स्टेक होल्डर्स की बैठक नहीं बुलाई, जिससे जल विद्युत परियोजना से प्रभावित ग्रामीणों में आक्रोश है। कहा कि पिछले सोलह दिनों से प्रभावित अस्सी परिवार धूप, बारिश में धरने पर बैठे हुए हैं, बावजूद इसके अभी तक कोई जन प्रतिनिधि ग्रामीणों की सुध लेने नहीं पहुंचा है। जबकि ग्रामीणों की सभी मांगे जायज हैं। बांध निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहित होने के कारण सभी ग्रामीण भूमिहीन हो चुके हैं, जिससे उनके पास आजीविका का कोई साधन नहीं बचा है। परियोजना के तहत प्रभावित परिवारों के सदस्यों को रोजगार भी मुहैया नहीं कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्ण रूप से प्रभावित लोहारी गांव का अभी तक विस्थापन नहीं किया गया है, जबकि उत्तराखंड जल विद्युत निगम ने दिसंबर माह से बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा है। बिजली उत्पादन शुरू होने से पहले ही गांव जलमग्न हो जाएगा। ऐसे में ग्रामीणों के सामने बेघर होने का खतरा पैदा हो गया है। कहा कि ग्रामीणों के आंदोलन को आम आदमी पार्टी का पूरा समर्थन है। धरना देने वालों में रमेश चौहान, नरेश चौहान, हितेश, दर्शन चौहान, सीमा चौहान, आशा, श्याम सिंह आदि शामिल रहे।