पिथौरागढ़ में आप का महिला सम्मान निधि कार्यक्रम शुरू
पिथौरागढ़। जनपद में आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महिला सम्मान निधि कार्यक्रम के तहत महिलाओं का पंजीकरण शुरू कर दिया हैं। पार्टी का कहना अगर वह सत्ता में आई तो प्रदेश की महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये देगी। आप जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश पुनेड़ा के नेतृत्व में कार्यकताओं ने आठगांवशिलिंग, रिखाई, बुंगा, काणाकोट, कुम्डार, नैनीसैनी सहित कई गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराते हुए आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। साथ ही उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की महिलाओं का महिला सम्मान निधि के तहत पंजीकरण किया और कार्ड बांटे। यहां महासचिव लेफ्टिनेंट सुषमा बिष्ट माथुर, व्यापार संघ अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता शमशेर महर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोविंद सिंह बिष्ट, सैन्य प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कैप्टन महादेव भट्ट, ड़ ललित मोहन भट्ट, मुकेश पांडेय, अशोक पांडेय, गोविंद बल्लभ पांडेय, जीवन सिंह बोरा, जगदीश कलौनी आदि मौजूद रहे। इधर धारचूला, डीडीहाट, गंगोलीहाट में भी आप कार्यकर्ताओं ने महिलाओं का पंजीकरण किया।