माईनिंग चेकपोस्ट बैरिकेडिंग तोड़कर वाहन ले जाने वाला आरोपी युवक पकड़ा
काशीपुर। रयल्टी चेक करने के दौरान माइनिंग चेकपोस्ट कर्मियों से अभद्रता कर जबरन गाड़ी ले जाने और बैरिकेडिंग तोड़ने के आरोपी को पुलिस ने सोमवार को दोराहा से गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात पुलिस कह रही है। बता दें कि शासन से खनन वाहनों की रयल्टी चेक करने का अधिकार कैलाश माइनिंग कंपनी को मिला है। इसको लेकर उन्होंने दोराहा पर चेकपोस्ट बनाया है। आरोप है कि शनिवार रात करीब 12 बजे एक गाड़ी पर जुनैद, सत्यम समेत पांच लोग आए। चेकपोस्ट कर्मियों से अभद्रता कर बैरीकेडिंग तोड़ते हुए वाहन को भगा ले गए। कंपनी कर्मी की तहरीर पर पुलिस ने जुनैद, सत्यम समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। दोराहा चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को जुनैद को दोराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया है। इसको न्यायालय के समक्ष पेश किया है। बताया कि बाकी बचे अन्य आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जायेगा।