युवक पर अभद्रता का आरोप
नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र निवासी एक युवक पर हल्द्वानी की युवती ने अभद्रता किए जाने का आरोप लगाया है। हल्द्वानी निवासी युवती ने कोतवाली में दी शिकायत में कहा है कि वह रविवार को अपनी बहन के साथ नैनीताल घूमने पहुंची। इस दौरान बाजार से पार्किंग की ओर जा रहे थे। इसी बीच एक युवक बाइक से तेज रफ्तार में आया और उसकी बहन को धक्का देते हुए आगे चला गया। जब उन्होंने युवक को टोका तो वह उनसे अभद्रता करने लगा। यही नहीं युवक उन्हें धमकी भी देने लगा। इसके बाद युवक ने युवतियों की वीडियो बनाना शुरू कर दिया। युवती ने पुलिस से मामले में संबंधित युवक के खिलाफ करवाई की मांग की है। कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।