भर्ती घोटालों के खिलाफ युवा व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
प्रदेश में लगातार हो रहे घोटालों पर जताई नाराजगी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: /सतपुली : प्रदेश में लगातार हो रहे भर्ती घोटालों पर युवाओं व अभिभावकों ने रोष व्यक्त किया है। मंगलवार को अभिभावकों व युवाओं ने सतपुली में आक्रोश रैली निकालते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि प्रदेश में युवाओं की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान बेरोजगार युवाओं पर दर्ज मुकदमों को भी वापस लेने की मांग उठाई गई।
मंगलवार को नगर पंचायत सतपुली में आक्रोश रैली निकाली गई। युवा व उनके अभिभावकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बेरोजगारों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग उठाई। कहा कि प्रदेश सरकार भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच करवाने के बजाय युवाओं का शोषण कर रही है। युवाओं पर डंडों से हमला कर आंदोलन को समाप्त करने का दबाव बनाया गया। कहा कि सरकार ने अब भी बेरोजगार संगठन के सदस्यों को जेल में डाला हुआ है। युवाओं ने सतपुली तहसील में पहुंचकर उपजिलाधिकारी संदीप कुमार के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजते हुए जल्द मुकदमों को वापस लेने की मांग उठाई। कहा कि यदि जल्द इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो युवा एकजुट होकर आंदोलन करेंगे। इस मौके पर छात्रसंघ के विवि प्रतिनिधि अभिषेक कुमार, शुभम रावत, मयंक धस्माना, विशाल लखेड़ा, रोहन नेगी, सुरजन सिंह, चंद्रमोहन सिंह आदि मौजूद रहे।