हरिद्वार, भल्ला रोड के व्यापारियों ने नवनियुक्त युवा व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा और तहसील अध्यक्ष राहुल शर्मा का फूल मालाओं से स्वागत किया। संदीप शर्मा ने कहा कि जो विश्वास जिलाध्यक्ष संजीव नैयर व जिला महामंत्री ने जताया है उसपर पूर्णरूप से खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा। व्यापार मण्डल के कुनबे को बढ़ाते हुए व्यापारी वर्ग के लिए हर लड़ाई जारी रहेगी। राहुल शर्मा ने कहा कि व्यापार मण्डल की एकता अखंडता के प्रति समर्पित रहते हुए व्यापारी हित में कार्य किए जाएंगे व हर चुनौतियों का सामना किया जाएगा।