हार्डवेयर कारोबारी से लूट की कोशिश करने वाला युवक गिरफ्तार
हल्द्वानी। कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने रामपुर रोड में हार्डवेयर कारोबारी से लूट का प्रयास करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जनवरी माह में कारोबारी की दुकान से काम छोड़ चुका था। पूरी निगरानी के बाद लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में था। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार बीते 29 मार्च को बाइक सवार दो युवकों ने दुकान बंद कर स्कूटी से घर को जा रहे रामपुर रोड निवासी हार्डवेयर कारोबारी सौरभ मित्तल की आंखों में मिर्च डालकर लूट की कोशिश की थी। कारोबारी के सिर में हेलमेट होने के कारण आंख तक मिर्च नहीं पहुंच सकी। जिसके चलते एक बड़ी लूट होने से बच गई। इसी बीच कारोबारी ने एक युवक की पहचान अपने पूर्व कर्मचारी के रूप में की थी। बीते 2 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में पुलिस और एसओजी टीम ने करीब 225 सीसीटीवी कैमरों की जांच की। सोमवार एक आरोपी मोहम्मद अमन (21)निवासी अंसारी कलोनी गौलापार को मंगल पड़ाव चौकी गेट के पास से लूट में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल हरेन्द्र चौधरी, एसआई दीवान सिंह ग्वाल, सिपाही भूपाल सिंह, इसरार नवी, इसरार अहमद और एसओजी प्रभारी नन्दन सिंह रावत, सिपाही त्रिलोक चन्द, अशोक रावत थे।