18.3 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि ।
कोटद्वार: कोतवाली पुलिस ने 18.3 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत दो लाख रुपये बताई जा रही है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौके के निर्देश पर नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि रतनपुर क्षेत्र में एक युवक स्मैक की तस्करी कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो उसकी जेब से 18.3 ग्राम स्मैक बरामद हो गई। बताया कि आरोपित की पहचान झूला बस्ती निवासी विशाल थापा के रूप में हुई है। विशाल मूलरूप से नेपाल का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में विशाल ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के बरेली से स्मैक लेकर उसे क्षेत्र के युवाओं को महंगे दामों में बेचता था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।