– बिना नंबर की बाइक से सप्लाई करने जा रहा था स्मैक
हरिद्वार। एएनटीएफ की टीम ने सोमवार की रात को नजीबाबाद-हरिद्वार हाईवे पर चेकिंग के दौरान एक युवक को 24.80 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी बिना नंबर की बाइक से स्मैक की सप्लाई करने जा रहा था। टीम ने उसे निर्माणाधीन अंडरपास के पास से घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी ने बताया कि वह यह स्मैक ग्राम कासमपुर बुड्ढा हेड़ी निवासी एक व्यक्ति से लेकर सप्लाई करने जा रहा था। एएनटीएफ शाखा के उप निरीक्षक रंजीत सिंह मुतैना अपनी टीम के साथ सोमवार शाम करीब 6.30 बजे अवैध मादक पदार्थों की चेकिंग के लिए निकले थे। टीम ज्वालापुर थाना क्षेत्र के गांव सराय के पास निर्माणाधीन अंडरपास के पास चेकिंग कर रही थी, तभी एक काली स्प्लेंडर बाइक सवार युवक एक्कड़ खुर्द की ओर से तेजी से आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा टोर्च दिखाकर रुकने का इशारा करने पर युवक सकपका गया और बाइक मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन बाइक फिसलने से गिर पड़ा। इसी दौरान पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम अकरम पुत्र जमील निवासी ग्राम लादपुर खुर्द, थाना लक्सर बताया। तलाशी लेने पर उसकी जेब से 300 रुपये नकद, एक बीड़ी का बंडल, लाइटर, रेडमी नोट मोबाइल फोन और एक पॉलीथिन बरामद हुई। पॉलीथिन में 24.80 ग्राम स्मैक भी मिली है। पूछताछ में अकरम ने बताया कि यह स्मैक उसे एक व्यक्ति ने दी थी, जो कासमपुर बुड्ढा हेड़ी का निवासी है। एसपी सिटी पंकज गैराला ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।