श्रीनगर गढ़वाल : कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने 261 ग्राम अवैध चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड़ी गई चरस की कीमत करीब 61 हजार रूपये बताई जा रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि सोमवार शाम कलियासौड़ बैरियर श्रीनगर के पास चेकिंग के दौरान सौरभ भट्ट पुत्र प्रकाश चन्द्र ग्राम तुनेटा तिलवाड़ा रुद्रप्रयाग की स्कूटी की डिक्की से 261 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कोतवाली श्रीनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है। युवक ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह चरस को रुद्रप्रयाग से श्रीनगर में शिक्षण संस्थानों के छात्रों को बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस टीम में सीओ श्रीनगर अनुज कुमार, प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी, विजय शैलानी, निजाम अली, जयप्रकाश खत्री, सुनील असवाल, हाकम सिंह, शोएब अहमद, मुकेश आर्य आदि शामिल रहे। (एजेंसी)