4.13 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोतवाली पुलिस ने 4.13 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक पूर्व में भी एनडीपीएस के मामले में जेल जा चुका है।
बाजार चौकी प्रभारी प्रद्युमन सिंह नेगी ने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस की सूचना मिली कि झूलाबस्ती के समीप एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है। बताया कि मौके पर पहुंचकर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके जेब से स्मैक बरामद हो गई। युवक की पहचान गाड़ीघाट निवासी विनोद थापा के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह क्षेत्र में मजदूरी का काम करता है। दो दिन पूर्व वह उत्तर प्रदेश के बरेली से स्मैक खरीदकर लाया था। आरोपी वर्ष 2022 में भी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है।