4.80 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कोतवाली पुलिस ने 4.80 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक उत्तर प्रदेश के बरेली से स्मैक खरीदकर उसे क्षेत्र के युवाओं को बेचता था।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस ने आमपड़ाव इंदिरानगर निवासी शहिद को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के बरेली से स्मैक खरीदकर लेकर आया था। जिसे वह क्षेत्र के युवाओं को महंगे दामों में बेचता था। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।