42 किलो प्रतिबंधित गोमांस संग युवक गिरफ्तार
काशीपुर। क्षेत्रीय गोवंश संरक्षण स्क्वायड ने कुंडा थाना क्षेत्र में छापा मारकर 42 किलो प्रतिबंधित गोमांस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत किया मुकदमा दर्ज किया है। सोमवार को क्षेत्रीय गोवंश संरक्षण स्क्वायड को मुखबिर ने सूचना दी कि हरियावाला के पास एक व्यक्ति प्रतिबंधित गो मांस बेचने जा रहा है। सूचना पर टीम कुंडा क्षेत्र के हरियावाला पहुंच गई। टीम ने ग्राम बसई मजरा के पास से एक व्यक्ति को दबोच लिया और उसके कब्जे से दो कपड़े की पोटली से 42 किलो प्रतिबंधित गो मांस बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मकबूल पुत्र अली मोहम्मद निवासी ग्राम गुलडिया थाना आईटीआई बताया। टीम में एसआई प्रवीण कुमार, हेड ईश्वर दत्त शर्मा, कुलदीप आर्या, कुंदन खन्ना, दीप कुमार रहे।