6़20 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
अल्मोड़ा। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत पुलिस का जिलेभर में चेकिंग अभियान जारी है। चेकिंग के दौरान एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने अल्मोड़ा नगर के पांडेखोला स्थित एकांत रेस्टोंरेट के पास एक युवक को स्मैक के साथ दबोच लिया। युवक के कब्जे से 6़20 ग्राम स्मैक बरामद की। जिसके बाद पुलिस ने युवक पर एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अल्मोड़ा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने नगर के पांडेखोला के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक युवक के संदिग्ध प्रतीत होने पर उसे रोका गया। तलाशी लेने पर आरोपी राजेंद्र सिंह बोरा (24) पुत्र स्व़ पान सिंह, निवासी गणेश मंदिर लिंक रोड अल्मोड़ा के कब्जे से 6़20 ग्राम स्मैक व एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद की गई। बरामद स्मैक की कीमत करीब 62 हजार रुपये आंकी गई। पुलिस ने मौके पर स्मैक को सील कर आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी टीम में एसआई दीपक बिष्ट, हेड कांस्टेबल मोहन चंद्र, कांस्टेबल खुशाल राम, विरेंद्र सिंह बिष्ट, मोहम्मद यामीन शामिल रहे।