जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोतवाली पुलिस ने 3 लाख कीमत की 10.05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मंगलवार को पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश के अनुपालन में पुलिस व सीआईयू की टीम सोमवार शाम को थाना क्षेत्र के अंतर्गत संयुक्त रूप से चेकिंग कर रही थी। इस दौरान रेलवे स्टेशन को जाने वाले मार्ग पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति की तलाशी लिए जाने पर उसके पास से 10.05 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रोहित जोशी पुत्र स्व. हीरा बल्लभ जोशी निवासी- मानपुर बताया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी पर कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के पश्चात जेल भेज दिया है।