उत्तराखंड

पांच बैटरियो एवं चोरी में प्रयुक्त वाहन के साथ युवक गिरफ्तार

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हल्द्वानी। गरमपानी- कल देर रात कुछ अज्ञात लोगो द्वारा खैरना गरमपानी बाजार में लगी सोलर लाईटों की कुल 5 बैटरिया को चुरा लिया गया जिसमें आज सुबह छड़ा खैरना के ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी द्वारा खैरना चौकी में तहरीर दी गई कि खैरना गरमपानी बाजार में लगी सोलर लाईटों की कुल 5 बैटरियो को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कल 31 जनवरी 2023 की रात्रि चोरी कर लिया गया है जिससे उक्त क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों में अंधेरा छाया हुआ है। जिसमे तहरीर के आधार पर भवाली थाने में थ्प्त् दव -11ध्23, धारा – 379 प्च्ब् के अंतर्गत अभियोग पंजीत कर विवेचना उपनिरीक्षक दिलीप सिंह चौकी प्रभारी खैरना भवाली के सुपुर्द की गई। चोरी की घटना के शीघ्र अति शीघ्र खुलासे हेतु उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली के दिशा-निर्देशन में विवेचक उपनिरीक्षक श्री दिलीप सिंह द्वारा तात्कालिक रूप से कार्रवाई करते हुए स्थानीय लोगो के साथ पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि जीवन सिंह देवलिया, पुत्र किशन सिंह देवलिया, उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम पोखरी थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल जो पूर्व में सोलर बैटरी लाईट लगाने का भी काम करता था जिसके वाहन में भी सोलर एनर्जी लिखा था जिसकी आड़ में उस पर कोई शक ना करे इसके लिये उक्त वाहन का प्रयोग चोरी करने मे किया और देर रात को खैरना गरमपानी बाजार मे लगी 5 सोलर बैटरियां चोरी कर ले गया। जिनको उक्त व्यक्ति आज हल्द्वानी बेचने ले जा रहा था जिसे वाहन पिकअप सं न्ज्ञ04ब्ठ1301 व चोरी की 5 सोलर बैटरियो (कीमत लगभग 60000 रुपए) सहित खैरना चौकी प्रभारी के नेतृत्व में चौकी पुलिस द्वारा छड़ा खैरना गरमपानी रानीखेत पुल के पास खैरना से गिरफ्तार किया गया है। वही चोरी हुए माल की बरामद्गी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 लगा दी गयी। इस दौरान पुलिस टीम में दिलीप कुमार, राजेन्द सती, प्रयाग जोशी, आनन्द राणा, अनिल गिरी, अशोक रावत सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!