टिहरी में स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
नई टिहरी। कोतवाली टिहरी पुलिस ने पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने एक युवक से स्मैक बरामद करते हुए युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी टिहरी की ओर से मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में टिहरी कोतवाली पुलिस टीम ने सुरागरसी-पतारसी करते हुये अभियुक्त को स्मैक बरामद की। प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि पुलिस व एसओजी टीम ने नई टिहरी के ई ब्लक निवासी पंकज कुमाई को 04़85 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीत किया गया है। अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में एसआई नंदकिशोर ग्वाड़ी, कांस्टे़ जितेन्द्र सिंह, कांस्टे़ दीपक एसओजी टिहरी आदि शामिल रहे।