जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मोबाइल चोरी करने के बाद उसके यूपीआई से पैसे निकालने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में कुछ दिन पूर्व अपर कालाबड़ निवासी शशिधर थपलियाल की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई थी। तहरीर में कहा गया कि उन्होंने अपनी परचून की दुकान में मोबाइल चार्जिंग पर लगाया हुआ था। इसी दौरान कोई उनके मोबाइल को चोरी कर ले गया। यहीं नहीं, चोरी करने वाले बदमाश ने मोबाइल में यूपीआई के माध्यम से 41 हजार रुपये भी निकाल लिए। शिकायत के बाद पुलिस ने दुकान के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें एक युवक मोबाइल चोरी करता हुआ दिखाई दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि मामले में सिम्मलचौड़ निवासी गौरव को बीईएल रोड पर फारेस्ट चौकी के समीप से गिरफ्तार किया गया है। गौरव के पास से चोरी का मोबाइल, 13 हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद की है।