तीन लाख की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोतवाली पुलिस की अवैध मादक तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में पुलिस टीम ने बीस ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस के अनुसार स्मैक की कीमत बाजार में तीन लाख रुपये है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के प्रदेश को नशामुक्त बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के जनपद में नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती तस्करी का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई किये के निर्देश दिए हैं। पुलिस के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल, पुलिस उपाधीक्षक गणेश लाल कोहली, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव व प्रभारी सीआईयू मौहम्मद अकरम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान रोहित नेगी, उम्र-24 वर्ष, पुत्र राजमोहन नेगी, निवासी-काशीरामपुर तल्ला, थाना कोटद्वार को 20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। स्मैक की कीमत बाजार में तीन लाख रुपये बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बरेली से स्मैक को खरीदकर कोटद्वार में बेचने लाया था। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीसएस ऐक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। वहीं, पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान आठ ग्राम स्मैक के साथ पटेल मार्ग निवासी प्रतीक गर्ग को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में प्रतीक ने बताया कि वह स्मैक लेने के लिए नजीबाबाद तक अपने दोस्त की स्कूटी लेकर गया था। उसने स्कूटी को नजीबाबाद में खड़ा किया और यहां से ट्रेन से बरेली पहुंचा। बताया स्मैक खरीदने के बाद उसने नजीबाबाद से अपनी स्कूटी ली और वापस कोटद्वार पहुंच गया। पुलिस ने बताया कि दोनो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।