युवाओं ने पूर्व सैनिक के साथ की मारपीट, हायर सेंटर रेफर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : तहसील पौड़ी के अगरोडा के पास चांदनीधार में कुछ युवाओं ने कहासुनी के बाद एक पूर्व सैनिक को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पूर्व सैनिक के भाई की तहरीर के आधार पर राजस्व पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की जारी है।
घटना से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों और पूर्व सैनिक कल्याण संगठन ने तहसील प्रशासन से आरोपी युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पौड़ी के नायब तहसीलदार संजय सिंह नेगी ने बताया कि बीते बुधवार की शाम को अगरोडा के पास चांदनीधार में कुछ युवा सड़क किनारे शराब पी रहे थे। जिस पर चिंडालू निवासी पूर्व सैनिक विक्रम सिंह ने युवाओं से शराब का सेवन करने को लेकर आपत्ति जताई। जिस पर दोनों पक्षों के बीच बहस के बाद हाथापाई हो गई। बताया कि इस दौरान करीब 7 युवाओं ने विक्रम सिंह को बुरी तरह पीट दिया। मारपीट में विक्रम सिंह के सिर और चेहरे में चोटें आ गई और वह बुरी तरह से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। बताया कि विक्रम सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अन्य की तलाश तेज कर दी है। वहीं, घटना पर पूर्व सैनिक कल्याण संगठन ने भी कड़ी नाराजगी जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। घटना से आक्रोशित पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा और स्थानीय ग्रामीणों ने गुरुवार को तहसील पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।