जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल : अलकनंदा नदी पर स्थित जीवीके डेम के चैनल नंबर 03 के गेट पर शनिवार को एक अज्ञात युवक का शव मिला। सूचना पर चौकी चौरास पुलिस मौके पर पहुंची। आपदा जल पुलिस टीम की मदद से शव को डेम से बाहर निकालकर आवश्यक कार्यवाही के लिए श्रीकोट मोर्चरी भेजा गया। पुलिस के अनुसार युवक की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। (एजेंसी)