घायल महिला के उपचार के लिए युवा आगे आए
चम्पावत। विकास खंड बाराकोट के ग्राम पंचायत छतोली के ल्यूंघर में घायल महिला के उपचार के लिए युवाओं की टीम आगे आई। ल्यूंघर तोक निवासी हेमा पाठक पत्नी दिनेश पाठक घास काटने के दौरान गिर गई। जिसमें उनकी रीढ की हड्डी टूट गई। जिसमें आपरेशन होना है। परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण युवाओं के श्रीमहाकाली सोशल एंड यूथ वैलफेयर एसोसिएशन ने घायल महिला के लिए दस हजार रुपये का चौक प्रदान किया। उन्होंने लोगों से महिला की सहायता करने की अपील की। टीम में अध्यक्ष शुभम ढेक, दीपक जोशी, राज महर, सैम बिष्ट, राहुल वर्मा, प्रियंका फत्र्याल, दीपक बोहरा,गणेश भट्ट, मोहसिन अंसारी आदि शामिल रहे।