संस्कृति व सभ्यता को बचाने के लिए आगे आए युवा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में बीएड विभाग की ओर से राज्य स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान युवाओं को उत्तराखंड की संस्कृति व सभ्यता को बचाने के लिए आगे आने की सीख दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ डा. डीके मौर्य, डा. डीवी सिंह ने किया। छात्र मनदीप, इंद्र कुमार, पूजा के द्वारा सभी को उत्तराखंड स्थापना दिवस के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने पलायन संस्कृति सामाजिक व्यवस्था के बारे में सभी को बताया। छात्रा पूजा और कल्पना द्वारा बेहद सुंदर गढ़वाली गीत एवं कविता का गायन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. बीसी शाह द्वारा सभी युवाओं को उत्तराखंड राज्य के प्रति और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने का आग्रह किया गया। कहा कि हमें अपनी संस्कृति, धरोहर का सम्मान करना चाहिए। उन्हें संजोकर रखना चाहिए और पलायन पर भी विशेष चिंता जताई। डॉ. एससी बहुगुणा ने लोगों को अपने राज्य के प्रति सम्मान प्रकट करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता में स्वामी प्रथम स्थान पर रही, जबकि द्वितीय स्थान पर कल्पना और इंद्र कुमार रहे, तीसरा स्थान सोनाली और पूजा ने प्राप्त किया।