हरिद्वार। श्यामपुर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी नीरज मेरठ, मोहम्मदपुर धूमी गांव का रहने वाला है और वर्तमान में हरिद्वार के जगजीतपुर में रह रहा था। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पूर्व में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में हुए फायरिंग प्रकरण में भी फरार चल रहा था। श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा के मुताबिक रविवार को पुलिस टीम को ध्रुव चैरिटेबल अस्पताल से श्यामपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर संदिग्ध अवस्था में युवक दिखाई दिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।