नशे से दूर रहकर बेहतर भविष्य चुने युवा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर बेहतर भविष्य पर ध्यान देना चाहिए। कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इसलिए हम सभी को इसके खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। नशे के कारण कई परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं।
लालपानी में शक्ति फाउंडेशन की ओर से संचालित नशा मुक्ति केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विस अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों में नशे की लत समाज के लिए ठीक संदेश नहीं है। हमें अपने बच्चों पर पूरा ध्यान देना चाहिए। उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवाओं का भी हाल जाना। विस अध्यक्ष ने कहा कि वह नहीं चाहती कि समाज में नशा मुक्ति केंद्र खोलने पड़े। लेकिन, नशे की लत में पड़े युवाओं को इस जाल से बाहर निकलाने के लिए इन केंद्रों की भी आवश्कता है। इस मौके पर डा. अनिल मोहन, डा. आयुष सुंदरियाल, विपिन अग्रवाल, रविन्द्र नेगी, लक्ष्मण बिष्ट, संजीव थपलियाल, संगीता, प्रीति आदि मौजूद रहे।