जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल की ओर से क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने युवाओं को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी।
महाविद्यालय से निकाली गई रैली को प्राचार्य डा. डीएस नेगी ने हरी झंडी दिखाकर रहवाना किया। इससे पूर्व उन्होंने विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया। कहा कि नशे के खिलाफ समाज को एकजुट होकर अभियान चलाना होगा। नशा शरीर के साथ ही परिवारों को भी तबाह कर देते है। इस दौरान विद्यार्थियों ने रैली के माध्यम से आमजन को नशा न करने का संदेश दिया। इस मौके पर डा. विमल कुकरेती, डा. हेमंत जोशी, डा. प्रवीण कुमार डोभाल, डा. श्रवण कुमार, डा. ऋतु टम्टा, डा. नम्रता सिंह पंवार, डा. धनंजय त्रिपाठी, डा. भरत पाल सिंह, डा. रणजीत कुमार, उर्मिला देवी, प्रीतम सिंह, सुनील कुमार, गजेंद्र सिंह, धीरज चमोली आदि मौजूद रहे।