नौकरी नही आत्मनिर्भर की राह चुने युवा
जयन्त प्रतिनिधि।
स्वावलंबी भारत अभियान के तहत स्वदेशी जागरण मंच कोटद्वार की ओर से इंटरमीडिएट कॉलेज मोटाढ़ांग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं को नौकरी के बजाय आत्मनिर्भर बनने की सीख दी गई।
आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य महावीर सिंह ने की। मुख्य अतिथि सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कुंजबिहारी ने कहा कि छात्रों को अपना लक्ष्य तक कर उसे पानी में जुट जाना चाहिए। स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि छात्रों को 15 वर्ष की आयु में पहुंचते ही अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए। सरकार पर निर्भर न रहकर स्वयं का स्वरोजगार चुने। कार्यक्रम में स्वरोजगार करने वाले लोगों ने युवा व छात्रों को अपने अनुभवों के बारे में भी बताया। इस मौके पर विकास सिंह, आकाश सिंह, धमेंद्र रावत, जगमोहन रावत, मृदुल भट्ट, प्रिंस यादव आदि, तरूण ईष्टवाल आदि मौजूद रहे।