युवा मंडल हल्दूखाता ने जीता फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नेहरू युवा केन्द्र, पौड़ी गढ़वाल (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा मेजर ध्यानचंद की जयन्ती के अवसर पर हैप्पी होम पब्लिक स्कूल जौनपुर कोटद्वार में बालिका वर्ग की फुटबॉल
प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिला वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता में युवा मण्डल हल्दूखाता की टीम ने युवा मण्डल गाडीघाट की टीम को फाइनल मुकाबले में 1-0 के अंतर से परास्त कर विजय प्राप्त की।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो. जानकी पंवार प्राचार्या राजकीय पीजी कॉलेज कोटद्वार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद युवाओं के प्रेरणास्त्रोत रहे है जिन्होंने हॉकी के क्षेत्र में विश्व पटल पर
भारत का नाम बुलंदियों तक पहुंचाया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कुंवर अजीत सिंह प्रधानाचार्य आरपी पब्लिक स्कूल कोटद्वार ने युवाओं को खेलो के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि खेल व्यक्ति को शारीरिक तथा
मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है, इसलिए नियामित रूप से खेलों का अभ्यास करना चाहिए। रेफरी की भूमिका में व्यायाम शिक्षक विजय भोई एवं पवनीश चंदोला ने निभाई। प्रतियोगिता सिद्घार्थ रावत फुटबॉल कोच
मिनी स्टेडियम मोटाढाक की देख रेख में सम्पन्न हुई। इस मौके पर रजनीश शर्मा डायरेक्टर एवीएन स्कूल हल्दूखाता, अमित राज सिंह निदेशक हैप्पी होम पब्लिक स्कूल जौनपुर, अमनदीप, विवेक ध्यानी, साक्षी
कुकरेती, पायल नेगी आदि उपस्थित रहे।